चंडीगढ़। एमिकस क्यूरे रीटा कोहली ने सुखना लेक से रोक गार्डन तक शुरू की गई इको रिक्शा की सुविधा को पीजीआई में भी शुरू करने के निर्देश जारी करने का आग्रह हाईकोर्ट से किया है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि पीजीआई में यह सुविधा से शुरू होने से गरीब लोग विभिन्न विभागों तक जा सकेंगे और बीमारों को भी मदद मिलेगी। जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस अजय तिवारी पर आधारित खंडपीठ ने उनके सुझाव को प्रशासन पर छोड़ते हुए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। उधर, चंडीगढ़ प्रशासन के सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल ने बताया कि पहले चरण में यह योजना कामयाब रही है और विभिन्न चरणों के तहत इसे पूरे शहर में शुरू कर दिया जाएगा।
City Edition, Amar Ujala, Page 3