Loading

जीडब्ल्यूए ने रिक्शा चालकों को जूते बांटे

Posted on 3rd January 2012 in Dainik Jagran

जागरण संवाददाता, फाजिल्का

ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को रिक्शा चालकों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के प्रयासों के तहत उनको जूते बांटे गए।

एसोसिएशन के संरक्षक डा.भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एसोसिएशन अब तक रिक्शा चालकों के लिए नई ईको कैब के अलावा नगर परिषद के सहयोग से रिक्शा स्टैंडों, रिक्शा चालकों के बीमे का प्रबंध व शहर के प्रमुख चिकित्सकों के पास उनके पहचान पत्र बनवा चुकी है। साथ ही, डायल-ए-रिक्शा सर्विस के जरिए एसोसिएशन ने फाजिल्का को देश की पहली ऐसी सेवा शुरू करवाने वाले शहर का रुतबा दिला चुकी है। हाल में रिक्शा सर्विस को एंड्रायड एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध कराया गया है। उसी कड़ी में मंगलवार को रिक्शा चालकों को सर्दियों में पहनने के लिए जूते वितरित करने का अभियान शुरू किया है। रोजाना 10 रिक्शा चालकों में जूते वितरित किए जाएंगे।

http://www.jagran.com/punjab/firozpur-8716883.html

News Sections

•  Amritsar
•  Chandigarh
•  Delhi
•  Fazilka
•  Haryana
•  Patiala
•  Punjab
Project Love Fazilka Initiative